Tej Pratap Yadav News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उन्हें लेकर चल रही तमाम चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है. तेज प्रताप यादव ने रविवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर कहा कि उनकी पूरी दुनिया उनके माता-पिता के इर्द-गिर्द घूमती है.
तेजप्रताप ने लिखा सोशल मीडिया पर लिखा “मेरे प्यारे मम्मी पापा…मेरी पूरी दुनिया सिर्फ आप दोनों के बारे में है। आप और आपका आदेश भगवान से भी बढ़कर है। आप हैं तो मेरे पास सबकुछ है। मुझे सिर्फ आपका भरोसा और प्यार चाहिए और कुछ नहीं। पापा आप नहीं होते तो ये पार्टी नहीं होती और ना ही जयचंद जैसे लालची लोग होते जो मेरे साथ राजनीति करते हैं। मम्मी पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।”
इस पोस्ट से साफ है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव खुद को काफी भावुक और आहत स्थिति में पा रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपने माता-पिता के प्रति पूरा सम्मान और समर्पण भी व्यक्त किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी संकेत दिया कि पार्टी में कुछ लोग हैं जिन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची और उनकी स्थिति को कमजोर करने की कोशिश की.
मेरे प्यारे मम्मी पापा….
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025
वही तेजप्रताप यादव ने आपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए सोशल मीडिया पर लिखा मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही।हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा।मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।
मेरे प्यारे मम्मी पापा….
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025