Madhubani News: स्थानीय वाटसन उच्च विद्यालय के खेल भवन में मधुबनी जिला शतरंज संघ द्वारा जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुनेश्वर यादव, वाटसन मध्य विद्यालय की प्राचार्या मीरा सहाय, बनारस घराने के कलाकार ध्रुव सहाय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर जागरण संगीत कला महाविद्यालय, मधुबनी की छात्रा शीतल मिश्रा, प्रज्ञा मिश्रा, मानसी मिश्रा, अविरल मिश्रा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन सत्र में बोलते हुए डॉ. मुनेश्वर यादव ने कहा कि शतरंज खेलने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अंतरराष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी सह मुख्य निर्णायक दीनानाथ मिश्रा ने कहा कि यहां से चयनित बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
मौके पर खेल शिक्षक सह राज्य स्तरीय निर्णायक सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा मशाल एवं विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मधुबनी में किया जाता है. इस अवसर पर वंदना कुमारी, बिरजू कुमार मिश्र, मोहम्मद खुर्शीद, किशोर कुमार, दयाशंकर राउत, हरीश मिश्र, मृत्युंजय साह, सुरेश प्रसाद ने कार्यक्रम के आयोजन में निर्णायक मंडल का सहयोग किया.
Also Read: Madhubani News: DIG के निर्देश पर ट्रैफिक DSP सुजीत कुमार ने जांच अभियान चलाया
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न हिस्सों से करीब 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मंच संचालन राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त संगीत सह खेल शिक्षक वाटसन उच्च विद्यालय डॉ. शिवनारायण मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार ने किया. समाचार भेजे जाने तक खेल जारी था।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट