Darbhanga News: शहीद सूरज नारायण सिंह की श्रद्धांजलि सभा के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दरभंगा आ रहे हैं. 5 जून को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. आयोजक के अलावा दरभंगा के डीएम, एसएसपी समेत कई आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वही कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने शहीद सूरज नारायण सिंह को भारत रत्न देने और उनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का मुद्दा उठाया है.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल शहीद सूरज नारायण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए दरभंगा के नेहरू स्टेडियम आ रहे हैं. जिसके लिए नेहरू स्टेडियम में पंडाल बनाया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इस कार्यक्रम के समापन समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को देखते हुए दरभंगा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मूड में है. दरभंगा डीएम कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए आयोजक से भी चर्चा की.
वही कार्यक्रम के आयोजक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि शहीद सूरज नारायण सिंह की भूमिका देश के लिए थी. उस हिसाब से उन्हें सम्मान नहीं मिला. उनकी वीरता को आज के समाज के बीच लाने की जरूरत है.ऐसे में शहीद सूरज नारायण सिंह की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए. साथ ही सरकार को शहीद सूरज नारायण सिंह को भारत रत्न देकर सम्मानित भी करना चाहिए.
Also Read: Bhojpuri News: भोजपुरी गाना “चुम्मा दे दे” ने मचाया धमाल, दर्शकों को आ रहा बेहद पसंद