Ranchi News: रांची के कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ. पार्टी नेता देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह घेराव किया गया, जिसमें जेएलकेएम के सैकड़ों समर्थक शामिल हुए.
अंचल कार्यालय घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर विकास योजनाओं में घोटाले और जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही का आरोप लगाया. मौके पर कांके विधानसभा क्षेत्र से जेएलकेएम प्रत्याशी फुलेश्वर बैठा भी मौजूद थे, जिन्होंने जनता की आवाज को मजबूती से उठाने की बात कही.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा. जेएलकेएम के इस कदम से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है.