Bokaro News: बोकारो जिले के बहादुरपुर चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार चालक नशे में था और रफ्तार ज्यादा होने के कारण वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे कार सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. घायलों में एक की पहचान आनंद कुमार के रूप में की गई है, जो बहादुरपुर बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बहादुरपुर चौक पर सड़क जाम कर पेटरवार-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) को घंटों जाम रखा. ग्रामीणों ने दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.
Also Read: Nalanda News: सिलाव थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद




















