Ranchi News: राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों ( यूनिवर्सिटी )के शीर्ष पदों पर नये प्रभार की घोषणा की है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर के कुलपति प्रो डीके सिंह को रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
यह आदेश 21 जून 2025 से प्रभावी होगा तथा प्रो. सिंह अगले आदेश तक केवल नियमित कार्य ही देखेंगे। किसी भी नीतिगत मामले पर निर्णय लेने से पहले राज्यपाल की अनुमति अनिवार्य होगी. इसी क्रम में डॉ. तपन कुमार शांडिल्य का कार्यकाल समाप्त होने के बाद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU), रांची के कुलपति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी मिश्रा को सौंपी गई है.
रांची विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने अपना तीन साल का कार्यकाल 20 जून को पूरा कर लिया, जबकि डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ शांडिल्य का कार्यकाल 21 जून को समाप्त हो गया. प्रो. मीडिया से बात करते हुए डीके सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय में सत्र को नियमित करना है. उन्होंने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और कक्षा में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कदम उठाने की बात कही.
उन्होंने प्रयोगशालाओं के अधिक से अधिक उपयोग और उनमें सुधार पर भी जोर दिया। मूल रूप से उत्तराखंड निवासी प्रो. सिंह को 3 मार्च 2025 को एनपीयू का कुलपति नियुक्त किया गया था और 12 मार्च को उन्हें विनोबा भावे विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया, जहां उन्होंने दो महीने तक काम किया.
उन्होंने बताया कि वे शनिवार को रांची विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे. JSOU (झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी) के कुलपति के चयन पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा.