Lalu Yadav Nomination: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. लालू यादव ने सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे.
नामांकन पत्रों की जांच होगी कल
आरजेडी पार्टी के गठन के बाद से ही लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. नामांकन पत्रों की जांच कल होगी. माना जा रहा है कि लालू का एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है. मालूम हो कि 5 जुलाई को इस पद पर उनकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.
आज आदरणीय @laluprasadrjd जी ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।#LaluYadav #RJD #Bihar @yadavtejashwi pic.twitter.com/BEwJOth0Fb
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 23, 2025
लालू प्रसाद यादव 28 साल से इस पद पर हैं.
आपको बता दें कि यह नामांकन राजद के संगठनात्मक सत्र 2025-2028 के लिए दाखिल किया गया है. लालू यादव 28 साल से लगातार इस पद पर हैं. गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है.
Also Read: Chhatapur News: VIP नेता संजीव मिश्रा ने सरकार से सुरसर नदी पर पुल बनाने की मांग
लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में 12 कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. अब आने वाले दिनों में हमें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में हमें जीत मिलेगी.