Nalanda News: नालंदा में बदमाशों ने सोमवार की रात फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के बाजार इलाके वरुण ताल के पास की है. गोलीबारी की घटना में हिलसा थाना क्षेत्र के दरोगा बिगहा निवासी राहुल कुमार घायल हो गये हैं. जिसे इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गोली 25 वर्षीय राहुल की एड़ी में लगी और निकल गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिलसा बाजार के वरुण ताल के पास पिंटू नामक व्यक्ति अपनी दुकान चलाता है. शाम को सिगरेट को लेकर सूरज कुमार नामक व्यक्ति से कहा-सुनी हो गयी. इसके बाद रात में सूरज अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और फायरिंग कर दी. राहुल कुमार जो दुकान से कुछ खरीदारी कर रहा था. और वह दुकानदार का दोस्त है. इस गोलीबारी की घटना में घायल हो गये.
दो राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. गोलीबारी में दुकान में रखा फ्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया. चर्चा है कि दुकान में नशीली दवाओं और सिगरेट का कारोबार होता है। जिसके कारण वहां आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। कर्ज नहीं चुकाने पर गोलीबारी की भी बात सामने आ रही है.
Also Read: Madhubani News: अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त: SSB और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़ित युवक से बयान लेकर औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस ने बदमाश के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है. आरोपी फरार है. घायल खतरे से बाहर हैं और पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. मामूली बात पर हवाई फायरिंग हुई जिसमें राहुल घायल हो गया.