Supaul News: वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा इन दिनों छातापुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. जहां वह लोगों से मिल रहे हैं और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं और इसे लेकर सरकार पर जमकर हमला भी कर रहे हैं.इसी क्रम में वीआईपी नेता संजीव मिश्रा छातापुर विधानसभा क्षेत्र के मधुबनी पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने मधुबनी पंचायत के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और लोगों से स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की.
इस दौरान वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि आज भी छातापुर क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो सका है. शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है, सड़कें और पुल-पुलिया नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डिग्री कॉलेजों की कमी के कारण युवाओं की कॉलेज शिक्षा प्रभावित हो रही है. इसके बावजूद स्थानीय जन प्रतिनिधि और सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है, जिससे छातापुर के लोग काफी नाराज हैं.वीआईपी नेता ने सरकार से छातापुर क्षेत्र के समुचित विकास की मांग की है.
Also Read: Jharkhand News: आपातकाल के 50 साल पूरे…जानिए बीजेपी क्यों माना रहीं हैं ‘संविधान हत्या दिवस’