Ranchi News: धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में 27 जून को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकलेगी. इससे पहले गुरुवार को शाम 4 बजे से नेत्रदान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने बताया कि 15 दिनों के एकांतवास के बाद भगवान अब दर्शन मंडप में भक्तों को दर्शन देंगे.
पुजारी रामेश्वर पाढ़ी, कौस्तुभ मिश्र, सरयू मिश्र व श्रीराम महंती के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे. भगवान को नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे, नेत्र श्रृंगार के साथ ही शंख और कमल धारण कराया जाएगा। 108 दीपकों की आरती के बाद भगवान को मालपुआ, इलायची, बादाम, आम, कटहल और अनानास का भोग लगाया जाएगा. हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
शुक्रवार सुबह 5 बजे से पूजा शुरू होगी और दोपहर 2 बजे तक दर्शन का मौका मिलेगा. इसके बाद भगवान रथ पर सवार होकर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान रामेश्वर पाढ़ी के नेतृत्व में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया जायेगा. शाम 5 बजे से रथयात्रा मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान करेगी. गुरुवार शाम को मेले की औपचारिक शुरुआत भी हो जायेगी.
जगन्नाथपुर मंदिर समिति और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. समिति की ओर से 100 गार्ड तैनात किये जायेंगे, जबकि विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, सरना समिति और मंदिर सेवा दल के स्वयंसेवक भी सेवा में लगेंगे. मेले में ड्रॉप गेट और स्लाइडिंग बैरियर की व्यवस्था की गयी है.
Also Read: Bokaro News: सेक्टर 12 स्थित घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी