Dumka News: रंगलिया पंचायत के कुकरीभाषा की एक महिला ने पति की मौत के बाद धर्म बदल लिया और दूसरी शादी कर ली. विधवा भी पेंशन ले रही है। शिकायत मिलने के बाद हुई जांच में मामला सही पाया गया। बीडीओ ने विधवा पेंशन के 41 हजार रुपये वापस जमा करने का निर्देश दिया. राजेश कुमार सिन्हा ने दी.
दरअसल, कुकरीभाषा गांव के धनंजय महतो ने बीडीओ के समक्ष शिकायत पत्र देकर बताया था कि चंदना महतो को उनके पति मंटू महतो की मृत्यु के बाद सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन मिल रही है. जबकि चंदना महतो ने धर्म परिवर्तन कर लिया हैं ।
वही लकड़ाघाटी गांव के एक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली। नाम बदलकर हसीना बीबी कर दिया गया है. अत: वह मुख्यमंत्री राज्य विधवा पेंशन सम्मान योजना का लाभ पाने की पात्र नहीं है। आवेदन मिलने पर बीडीओ ने पंचायत सचिव से जांच करायी. पंचायत सचिव ने जांच रिपोर्ट में पति की मौत होना बताया है।
इसके बाद चंदना महतो ने अपना धर्म बदल लिया और लकड़ाघाटी के एक मुस्लिम से शादी कर ली. इसलिए वह पेंशन की पात्र नहीं है। बीडीओ ने जांच रिपोर्ट सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दुमका को भेज कर पेंशन रद्द करने की अनुशंसा की है. लाभार्थी ने 30 नवंबर 2021 को दूसरी बार शादी की।
वही योजना का लाभ लेने का हकदार नहीं है. पेंशन राशि 41 हजार रुपये गलत तरीके से ले ली गयी है. बीडीओ ने चंदना महतो उर्फ हसीना बीबी के नाम से पत्र जारी कर एक सप्ताह के अंदर 41 हजार रुपये का चेक बीडीओ कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दुमका के खाते में जमा करने का निर्देश दिया है.
Also Read: Shibu Soren Health News: अभी-अभी शिबू सोरेन की हालत गंभीर, शरीर का बायां हिस्सा हुआ पैरालाइज