Bihar Mausam: पटना मौसम विभाग ने आज यानी 27 जून को बिहार के 22 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून पूरी तरह से दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में हालात और खराब होने की आशंका जताई है. इस दौरान आंधी-तूफान और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है. अगले 24 घंटे में भारी बारिश की भी चेतावनी है.
मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी है. पटना समेत 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि उमस से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
पिछले 24 घंटों में दर्ज वर्षा (27 जून 2025)
Rainfall Recorded in the last 24hrs (27 June 2025)@officecmbihar @BiharDMD @BsdmaBihar @Agribih @WRD_bihar @BiharPlanning @bihar_police @IPRDBihar @airnews_patna @BiharTransport @Biharfire112 @BiharEducation_ @MWRD_Bihar #Rainfall pic.twitter.com/LsWlhxzdM9
— Bihar Mausam Sewa Kendra (@BiharMausam) June 27, 2025
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 से 36 घंटे में उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 28 जून के बाद पटना और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. हवा की दिशा पूर्वी रहेगी। सुबह में आर्द्रता 90-95 प्रतिशत और दोपहर में 40-50 प्रतिशत के बीच हो सकती है।
Also Read: Patna News: छत्रपति शाहू जी महाराज के भव्य जयंती समारोह में बसपा ने भरी हुंकार