Madhubani News: मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ), जयनगर की जी कंपनी के अधीन सीमा चौकी कमला के सतर्क जवानों ने मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया और नियमित चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान बारह नाबालिगों और एक वयस्क युवक को मुक्त कराया, और दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 270/13 से करीब 30 मीटर की दूरी पर चेक पोस्ट बल्दिया पर की गयी. पूछताछ में पता चला कि इन बच्चों को नेपाल से अवैध तरीके से भारत लाया जा रहा था.
मुक्त कराए गए में बारह नाबालिग बालक एवं एक बालिग युवक शामिल है। गिरफ्तार मानव तस्करों एवं मुक्त कराए गए बच्चों को ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के कार्यकर्त्ता संतोष कुमार, जूही कुमारी द्वारा उनकी काउंसलिंग करने के उपरांत अग्रिम विधिक कारवाई हेतु जयनगर थाना मे केस दर्ज करवाया गया। तस्करों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. एसएसबी टीम ने साहस और सतर्कता दिखाते हुए यह सफलता हासिल की.
इस संबंध में 48वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने एसएसबी जवानों और संगठन के इस मानवीय कार्य की सराहना की और कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी जैसी अमानवीय गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसबी जवान हमेशा सतर्क रहते हैं. ऐसे रोकथाम एवं बचाव के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। वहीं, एसएसबी बलडीहा की कंपनी कमांडेंट सुषमा दुहन ने कहा कि हमारी टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे ग्राम विकास युवा ट्रस्ट की भूमिका भी सराहनीय है.
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
Also Read: Shibu Soren Health News: शिबू सोरेन की हालत चिंताजनक, सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा हैं इलाज