Sonepur Mela Bihar : एशिया का प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला (Sonepur Mela) का उद्घाटन आज होगा. जिसको देखते हुए सोनपुर और छपरा प्रशासन के द्वारा प्रशासनिक पंडाल समिति अन्य प्रदर्शनी स्टोल तैयार करवाया जा रहा है। यह मेला 13 नवंबर से शुरू होकर अगले माह 14 दिसंबर तक चलेगा।

सोनपुर मेला((Sonepur Mela) बिहार के सारण ज़िले के हरिहर क्षेत्र में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध मेला है। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगता है। यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है और ग्रामीण भाषा में छतर कहा जाता है। इस बार सोनपुर मेले में मिथिला मधुबनी के पेंटिंग से और भी आकर्षण आकृतियां बनाई जा रही है।

आर्टिस्ट समेत 50 से अधिक संख्या में कलाकारों ने पूरे मेला परिषद में काम कर रहे हैं। मोर, दुल्हन, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी के आकृतियां मिथिला पेंटिंग के आर्टिस्ट के द्वारा बनाया जा रहा है। इस मेले में कई तरह की खासियतें होती हैं यहां सूई से लेकर कई तरह के सामान की खरीदारी की जा सकती है कई प्रकार के पशु आते हैं। इस बार मेले का उद्घाटन 13 नवंबर को बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजय सिन्हा करेंगे।

यह भी पढे :  बांग्लादेशी घुसपैठ राष्ट्रीय समस्या है,चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए – रवींद्र राय