Darbhanga News: बेनीपुर नगर परिषद में लंबे समय से चली आ रही जनसमस्याओं जल संकट, जलजमाव, किरायेदारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार, खराब कचरा प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं की कमी पर मिथिलावादी पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है. मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नगर अध्यक्ष श्री संतोष साहू और प्रखंड अध्यक्ष श्री गौतम झा एवं दीपक डायना के नेतृत्व में आयोजित एक विशाल जनसभा में मुख्य वक्ता श्री सागर नवदिया और मिथिलावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अमित कुमार ठाकुर ने स्थानीय प्रशासन की नाकामी पर जमकर निशाना साधा।
इस मौके पर उन्होंने बेनीपुर की जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए अविलंब समाधान की मांग की और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन और तेज किया जायेगा. जल संकट : प्यासे बेनीपुर के लोग. बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र में जल संकट गंभीर समस्या बन गयी है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा, ”नगर परिषद बेनीपुर के लोग पिछले कई वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. नल जल योजना के तहत पाइपलाइन तो बिछा दी गयी है, लेकिन कई वार्डों में पानी की आपूर्ति अनियमित है. कई इलाकों में नल सूखे हैं. और जहां पानी आता है, उसकी गुणवत्ता इतनी खराब होती है कि वह पीने योग्य नहीं होता है।” उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जल संकट के समाधान के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनायी गयी है और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच रहा है.
Also Read: Hool Diwas 2025: JLKM ने सिद्धो- कान्हो पार्क रांची में मनाया हूल दिवस
वही गौतम झा ने इस मुद्दे को और गहराई से उठाते हुए कहा, “जल जीवन मिशन के तहत बेनीपुर में करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसका लाभ केवल ठेकेदारों और बिचौलियों को मिला। पाइपलाइन बिछाने में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, और कई जगहों पर पाइप टूटने से पानी की बर्बादी हो रही है।” उन्होंने मांग की कि जल संकट के समाधान के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाई जाए, जिसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।जल जमाव: सड़कों पर नदियां, घरों में कीचड़बेनीपुर में जल जमाव की समस्या ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के मौसम में सड़कें नदियों में तब्दील हो जाती हैं, और कई मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर जाता है। बेनीपुर के लोगों के लिए एक नई उम्मीद का संदेश है, और साथ ही प्रशासन के लिए एक चेतावनी कि अब लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Also Read: हूल दिवस 2025: साहिबगंज के भोगनाडीह में ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद
इस आंदोलन में झमेली राम ,रोहित मिश्र ,संजीत दास ,हयातुल्लाह ,रविकांत जी ,घनश्याम ठाकुर ,नीतीश वत्स ,शिवम झा ,वीरेंद्र झा ,जुगनू मंडल ,विद्या भूषण राय,अनीश चौधरी, कृष्णमोहन झा, सुमित मौबेहटिया, कुंदन भारती, कृष्णा आदित्य ,प्रतीक सत्संगी ,चंद्रमणि झा ,राजेश आजाद एवं सैकड़ों नगर क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं ,युवा, संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।