Begusarai News: बेगूसराय में दो बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद से नाराज दबंगों ने एक बुजुर्ग की आंखों में त्रिशूल घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस हत्या के बाद आरोपी हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी मौके से फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान की है. मृत व्यक्ति की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के बखरी वार्ड नंबर 23 निवासी स्वर्गीय राम सुंदर राय के पुत्र इंद्रदेव राय के रूप में की गई है.
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 10 दिन पहले दो बच्चों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया है कि मृतक के भतीजे अमित कुमार के साथ मारपीट की घटना को आरोपी टुनटुन सादा ने अंजाम दिया था. तब इस बात को लेकर टुनटुन राय को फटकार लगायी गयी थी.
उस समय भी आरोपी टुनटुन सादा ने इंद्रदेव राय पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. उन्होंने बताया कि किसी तरह उन्होंने मामले को शांत कराया. बीती रात जब इन्द्रदेव राय अपने डेरा पर अकेले सोये हुए थे। तभी आरोपी और तीन अपराधियों ने मिलकर इंद्रदेव राय की सोते समय आंखों पर त्रिशूल से हमला कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया है कि वहां एक बाबा स्थान है और इस बाबा स्थान में एक त्रिशूल गड़ा हुआ है.
Also Read: Darbhanga News: मोनिका को सही सलामत बरामद किया जाए, नहीं तो सड़कों पर होगा आंदोलन- एमएसयू
त्रिशूल उखाड़कर और आंखों पर हमला कर सोए अवस्था में इंद्रदेव राय की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौत की खबर फैलते ही गांव में काफी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी. इस घटना के बाद बखरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि इस घटना के बाद आरोपी टुनटुन सदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य अपराधी फरार हैं.