Shravani Mela 2025: बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर ) में इस वर्ष का श्रावणीमेला 11 जुलाई 2025 से भव्य रूप से शुरू होने जा रहा है। जैसे ही सावन का पवित्र महीना शुरू होगा, बाबा की नगरी श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति से सराबोर हो उठेगी । देश भर से लाखों कांवरिये देवघर पहुंचेंगे और “बम बम भोले” के जयकारों से बाबाधाम गूंज उठेगा । श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएँ,पेयजल ,रात्रि विश्राम ,चिकित्सा सुविधा और संचार व्यवस्था जैसी बुनियादी ज़रूरतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।
इस बार श्रावणी मेले में एक बड़ा बदलाव यह होगा कि 11 जुलाई से बाबा का स्पर्श पूजन पूरी तरह बंद रहेगा ।अरघा के माध्यम से जलापण कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे ।
यह निर्णय प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया है ।
Also Read: Begusarai News: बेगूसराय में बुजुर्ग की आंखों में त्रिशूल घोंपकर बेरहमी से हत्या
मंदिर के वरिष्ठ पुरोहित रवि पांडे ने बताया कि इस बार व्यवस्था में कई सुधार और बदलाव की संभावना है, जिससे भक्तों को अधिक सुविधा और सहजता मिल सके। साथ ही मंदिर प्रबंधन यह भी सुनिश्चित कर रहे है, कि जल चढ़ाने की परंपरा पूरी श्रद्धा और पवित्रता के साथ बनी रहे। श्रावणी मेले के दौरान बाबाधाम 24 घंटे खुला रहेगा ।रांची ,पटना ,कोलकाता, वारणसी ,प्रयागराज सहित कई शहरों से विशेष कांवरिया रेलगाड़ियां भी चलायी जाएंगी ।पुलिस,होमगार्ड, महिला सुरक्षा बल और NDRF की टीम पूरे मेले में तैनात रहेंगी ।
श्रद्धालुओं को सलाह दी जा रही है ,कि वे अधिक भीड़ के समय संयम और अनुशासन बनाए रखें तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। श्रावणी मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं ,बल्कि लोक आस्था और संस्कृति का भी प्रतीक है।इस अवसर पर देवघर में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या और आध्यात्मिक गोष्ठियों का भी आयोजन होगा।