Darbhanga News: सी.एम. कॉलेज दरभंगा की कॉलेज छात्रा मोनिका के रहस्यमय ढंग से गायब होने के विरोध में मिथिलावादी युवाओं ने आज दरभंगा एसएसपी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. छात्र 27 जून से लापता है और अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शन का नेतृत्व अभिषेक कुमार झा, अमन सक्सेना, शिवेंद्र वत्स, अनीश चौधरी एवं कृष्ण मोहन झा ने किया। युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग उठाई और SSP कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए मोनिका की तत्काल बरामदगी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक छात्रा नहीं, बल्कि पूरे मिथिला की अस्मिता का सवाल है।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि: प्रशासनिक चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे आम जनता में असंतोष और असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है. जब वी.आई.पी. के परिजन लापता होते हैं तो प्रशासन सक्रिय होता है, पर आम नागरिक की बेटी के लिए उदासीनता क्यों? परिजन व्यथित हैं, किसी अनहोनी की आशंका बढ़ रही है।
परिजनों की मानसिक स्थिति बेहद परेशान है और छात्र के साथ किसी अनहोनी की आशंका बढ़ती जा रही है. छात्र के मोबाइल कॉल डिटेल से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है। राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार का बयान: सीएम कॉलेज की छात्रा मोनिका के लापता होने की घटना न केवल एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि यह पूरे मिथिला समाज की चेतना को झकझोर देने वाली घटना है।
जिस प्रकार एक छात्रा कॉलेज कैंपस में प्रवेश करती है और फिर अचानक लापता हो जाती है — यह हमारे शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की संवेदनशीलता दोनों पर बड़ा सवाल है। एसएसपी कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर हमने यह संदेश दे दिया है कि मिथिला की जनता अब चुप नहीं बैठेगी. हमें कोरा आश्वासन नहीं, परिणाम चाहिए। प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया गया है – अगर इस समय सीमा के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो हम सड़क से सदन तक निर्णायक संघर्ष करेंगे।
Also Read: Shravani Mela 2025: बम बम भोले के जयकारों से गूंजेगा देवघर,11 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरुआत
प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल की सिटी SP से वार्ता हुई, जिसमें प्रशासन ने 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की प्रगति साझा करने का आश्वासन दिया। सिटी SP ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की जा रही है और जल्द ही ठोस परिणाम सामने लाए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चौधरी , अनीश चौधरी,गणपति मिश्रा, अमित मिश्रा, अनिल झा , जिप सदस्य सागर नवदिया , जिलाध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर , विजय श्री टुन्ना , संत कुमार , रचना विभा झा , गोपाल झा , एवं राजीव मधुकर भी उपस्थित रहे और उन्होंने आंदोलन को समर्थन दिया।