Shubman Gill Double Century: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसकी हर भारतीय फैन को उनसे उम्मीद थी. शुभमन गिल ने इंग्लैंड में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक लगाया। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर इतिहास रच दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इतना ही नहीं, वह SENA देशों में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने।
अब शुभमन गिल विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. शुभमन गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा दिया हैं. कोहली ने जुलाई 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थसाउंड टेस्ट में 200 रन बनाए थे.
Also Read: Darbhanga News: लालू यादव कलयुग के भगवान शिव वाले बयान पर JDU MLC का पलटवार
शुभमन गिल अब इंग्लैंड में भी सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. गिल ने मोहम्मद अज़हरुद्दीन को पछाड़ा. अगस्त 1990 में मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अज़हरुद्दीन ने 179 रन की पारी खेली थी. वही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को हर तरफ से शुभकामना मिल रही हैं।