Darbhanga News: पिता ने आठ माह के बच्चे को दो लाख में बेच दिया, मां के आवेदन पर गांव पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, आत्मरक्षा में तीन राउंड हवाई फायरिंग की, अब तक सात लोग गिरफ्तार किये गये हैं. सूचना मिलते ही सोनकी थाने की पुलिस अहियापुर गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध किया. पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में तीन राउंड हवाई फायरिंग कर हल्का बल प्रयोग किया।
जानकारी के अनुसार आठ माह का नवजात को उसके पिता सोने लाल महतो ने मंगलवार को दो लाख रुपये में राज किशोर चौपाल को बेच दिया था. इसके बाद राज किशोर ने बच्चे को अहियापुर की रोशनी कुमारी के पति लक्ष्मी पासवान को दो लाख में बेच दिया. रोशनी का कोई बेटा नहीं है, उसकी दो बेटियां हैं।
इसकी भनक लगते ही नवजात की मां राजमती देवी ने गुरुवार को सोनकी थाने में आवेदन देकर अपने पति पर बेटे को बेचने का आरोप लगाया है. पुलिस मां के साथ अहियापुर पहुंची और नवजात को बरामद कर लिया. राजमती और सोनलाल पूर्वी चंपारण के तिरकोलिया के रहने वाले हैं. दोनों सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में किराये पर रहते हैं और आर्केस्ट्रा में काम करते हैं.
नवजात के पिता सोनेलाल और राजकिशोर फरार हैं। अहियापुर वार्ड नंबर 2 की लक्ष्मी चौपाल ने बताया कि रामभरोस चौपाल के दामाद राजकिशोर और बेटे ने बच्चे को लेने का सौदा तय किया था. शनिवार को दो लाख रुपये दिये गये. सोमवार को बच्चे को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
पुलिस जब अहियापुर पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. विरोध बढ़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज और तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. सूचना मिलते ही डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
Also Read: Darbhanga News: सात दिन से लापता पीजी छात्रा मोनिका ने रचाई शादी, परिजन के उड़ गयें होश
एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि महिला ने जानकारी दी है कि उसके पति ने बच्चे को बेच दिया है. पुलिस ने जांच की और बच्चे को बरामद कर लिया. ग्रामीणों ने विरोध जताया. कुछ लोगों ने सहयोग भी किया. जो लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे. उनकी पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के मुताबिक, सोनकी थाना पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.