Gopalganj News: गोपालगंज में 6 जुलाई को छपरा में होने वाले नव संकल्प महासभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शशिप्रकाश आज गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें महासभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक के बाद प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शशिप्रकाश अया ने पत्रकारों को भी संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नव संकल्प महासभा एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को महासभा में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
उन्होंने विश्वास जताया कि इस महासभा में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे और यह ऐतिहासिक रूप से सफल होगी. प्रवक्ता ने कहा कि एलजेपी (रामविलास) बिहार के हर वर्ग की आवाज बन रही है और आने वाले समय में पार्टी राज्य की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएगी. पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद सरकार में जंगलराज और भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
लेकिन डबल इंजन सरकार के तहत पूरे देश और राज्य में विकास हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि 6 जुलाई को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित नव संकल्प महासभा को सफल बनाने के लिए जिले के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया है. जिला उपाध्यक्ष सह भोरे विधान सभा प्रभारी अंशू कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि भोरे से सैकड़ों बड़ी गाड़ियां और हजारों कार्यकर्ता जायेंगे, वहीं युवा जिला अध्यक्ष डिंपल तिवारी ने कहा कि संकल्प महासभा में जिले से हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में आठ माह के बच्चा को पिता ने दो लाख में दिया बेच
वहीं सदर विधान सभा की ओर से किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राणा सिंह ने भी कहा कि सदर से अधिकांश कार्यकर्ता छपरा की धरती पर मौजूद रहेंगे.