Bihar News: श्रावण मास के आगमन के साथ ही बिहार समेत पूरे मिथिलांचल में शिवभक्ति का माहौल चरम पर है। बाबाधाम यानि देवघर की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। इस वर्ष 11 जुलाई 2025 से श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है, जिसे लेकर रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार के विभिन्न शहरों में देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है ।
मिथिला से उमड़ रही शिवभक्ति की लहर
मिथिला क्षेत्र जिसे शिव और शक्ति की भूमि के रूप में जाना जाता है, हर साल बड़ी संख्या में कावरियों को बाबाधाम की ओर भेजता है । इस बार सावन के महीने में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के देवघर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।लोग कांवर यात्रा के लिए मानसिक और भौतिक तैयारी में जुट चुके हैं ।
दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत इन शहरों से स्पेशल ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर,सहरसा,सुपौल, खगड़िया,कटिहार जैसे प्रमुख शहरों से देवघर के लिए शावनी स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी। ये ट्रेनें सप्ताह में कई बार चलेंगी ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से बाबा बाबाधाम तक पहुंचाया जा सके।
प्रस्तावित स्पेशल ट्रेन रूट्स
दरभंगा – जसीडीह स्पेशल ट्रेन
सहरसा- जसीडीह एक्सप्रेस
कटिहार – देवघर श्रद्धालु एक्सप्रेस
समस्तीपुर – देवघर पैसेंजर स्पेशल
(इन ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव की पूरी जानकारी जल्द रेलवे द्वारा जारी की जाएगी।)
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर दिन दहाड़े चली गोलियां, दहशत में लोग
बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा को लेकर प्रशासन तैयार
देवघर जिला प्रशासन और झारखंड सरकार ने श्रावणी मेले के लिए विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं । इस बार मंदिर परिसर और शहर में ड्रोन से निगरानी, CCTV कैमरे, मेडिकल हेल्प डेस्क और मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था की गई है। भीड़ प्रबंधन को ट्रैफ़िक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी।
11 जुलाई से होगा मेला प्रारंभ
श्रावणी मेला की शुरुआती 11 जुलाई से हो रही है, जो सावन के अंत तक चलेगा प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु देव घर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं ।
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और नेपाल कावरियों का भारी आगमन होता है।
भक्तों के लिए सुविधा केंद्र और प्रसाद दुकानें
रेलवे स्टेशन और मंदिर परिसर के पास भक्त सुविधा केंद्र, भंडारे और प्रसाद विक्रय स्टॉल लगाए जा रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल, जलपान केंद्र और सूचना केन्द्र की व्यवस्था भी की गई है। वहीं रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें,आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा करें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
श्रावणी मेला 2025 को लेकर इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं ।ख़ासकर बिहार से देवघर जाने वाले भक्तों को स्पेशल ट्रेनों के ज़रिए सुविधा मिलेगी। इस वर्ष शिवभक्ति का यह पर्व पहले से अधिक भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित होने की उम्मीद है।