Bihar News: बिहार विधानसभा में सरगर्मियां तेज हो गई हैं, सभी दलों ने दबाव की राजनीति शुरू कर दी है. इसी दबाव की राजनीति के दौरान छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. इस दौरान चिराग पासवान के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई. आपको बता दें कि इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर भी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
वही छपरा चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बिहार में जगह-जगह हत्या, डकैती, अपहरण जैसे कई गंभीर अपराध हो रहे हैं, जिसे लेकर हम चिंतित हैं. हम बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बात करते हैं. तो हम बिहार में हो रहे हत्या और अपहरण जैसे गंभीर अपराध को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं, इसलिए हम बिहार सरकार से पुरजोर मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द इन चीजों पर रोक लगाए.
Also Read: Darbhanga News: दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करना प्रेमी को महंगा पड़ गया, जानिए क्या हैं पूरा मामला