Shravani Mela Deoghar: देवघर राजकीय श्रावणी मेला शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं और आज आषाढ़ महीने के आखिरी सोमवार को बाबा बैद्यनाथ जलार्पण के लिए बाबा मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही बाबा मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती देखी गई, जिससे भक्तों की कतार काफी लंबी हो गई. हर तरफ बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे लगने लगे।
भक्तों की कतार व्यवस्थित तरीके से क्यूं कॉम्प्लेक्स से होते हुए फुट ओवर ब्रिज के रास्ते बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर रही है. भक्तों के भगवा वस्त्र से बाबा मंदिर भगवामय बना रहा. पूजा के बाद श्रद्धालुओं की टोली माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर आरती करने में तल्लीन दिखी. श्रद्धालुओं को सुगमता से जलार्पण कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी हैं.
वही भारतीय रेलवे ने बिहार के विभिन्न शहरों देवघर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस साल श्रावणी मेला 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है, जिसके लिए रेलवे ने खास तैयारी की है.पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, कटिहार जैसे प्रमुख शहरों से देवघर तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें सप्ताह में कई बार चलेंगी ताकि श्रद्धालु आसानी से बाबा बैद्यनाथ धाम तक पहुंच सकें.
Also Read: Cricketer Akash Deep: रोहतास के लाल आकाशदीप ने इंग्लैंड में किया कमाल! गांव खुशी की लहर