Darbhanga News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में 30 जुलाई को प्रस्तावित “एलएनएमयू चलो आंदोलन” को लेकर मिथिला महिला कॉलेज, दरभंगा में अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान के तहत एमएसयू कार्यकर्ताओं ने छात्रों की विभिन्न कक्षाओं में जाकर उन्हें आंदोलन के उद्देश्यों और इसके महत्व के बारे में बताया।
छात्रों को बताया गया कि यह आंदोलन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक कुप्रबंधन, रिजल्ट में देरी, पुनर्मूल्यांकन और छात्रवृत्ति की समस्या जैसे मुद्दों को लेकर है, जिससे हजारों छात्र प्रभावित हैं. इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब बदलाव समय की मांग है. जब तक छात्र एकजुट नहीं होंगे, तब तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है
वही 30 जुलाई को पूरे मिथिला से छात्र-छात्राएं आवाज़ बुलंद करेंगे।” वहीं विश्वविद्यालय संगठन मंत्री कृष्णमोहन झा ने कहा कि छात्राओं ने अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखायी और आंदोलन को समर्थन देने की बात कही. एमएसयू का संकल्प स्पष्ट है कि शिक्षा में शोषण न हो, अधिकारों की गारंटी हो।
Also Read: Navodaya Vidyalaya Darbhanga: नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में पंखे से लटका मिला छात्र का शव