Baba Baidyanath Dham: बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले के दौरान वीआईपी प्रवेश पर रोक रहेगी. इस वर्ष सभी को पंक्ति में खड़े होकर जलपान करना होगा। यह जानकारी झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दी है. मिली ग्राउन्ड रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि बाबा धाम में श्रावणी मेले के दौरान यहां काफी भीड़ होती है.
झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रांची में एक अहम घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले में किसी को वीआईपी सुविधा नहीं दी जायेगी. सभी भक्तों को लाइन में लगकर ही जलार्पण करना होगा. रविवार और सोमवार को “शीघ्र दर्शनम” कूपन पर भी प्रतिबंध रहेगा।
वहीं, देवघर के बाबा धाम मंदिर से लेकर पूरे शहर में श्रावणी मेला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सोमवार को पर्यटन मंत्री और विभागीय सचिव ने प्रमंडल के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.झारखंड पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा था कि हर साल की तरह इस साल भी बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेला भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इस साल कुछ नया करने की कोशिश है.
Also Read: Darbhanga News: मिथिला महिला कॉलेज के कक्षाओं में चलाया गया जागरूकता अभियान