Darbhanga News: बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य में गड़बड़ी को लेकर महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद के मद्देनजर मब्बी में एनएच 27 समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने दरभंगा जंक्शन पर दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन समेत कई ट्रेनों को रोक दिया.
महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को रोककर सरकार विरोधी नारे लगाए और एनडीए सरकार और चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को रोकने की मांग की. रेलवे ट्रैक जाम कर राजद नेता राकेश नायक ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य कमजोर एवं पिछड़े वर्ग को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश है. केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य कराकर बिहार में अपनी सरकार बनाने पर तुली है.
Also Read: Bihar Bandh 2025: बांका में दिखा बंद का असर, महागठबंधन ने रोका यातायात
यहां की जनता एनडीए सरकार की मंशा को कभी पूरा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम आंदोलन तेज करेंगे.