lohardaga News – लोहरदगा के पूर्व विधायक और झारखंड सरकार के पथ निर्माण एवं परिवहन पूर्व मंत्री साधनू भगत(Sadhnu Bhagat) का लोहरदगा में निधन हो गया। साधनू भगत 1995 और 2000 में लोहरदगा विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। तबियत में सुधार नहीं होने के बाद इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचने से पहले इनकी मौत हो गई। पूर्व मंत्री साधनू भगत(Sadhnu Bhagat) एक सामान्य नेता थे और जमीन से जुड़े हुए नेता थे। पत्नी की आकस्मिक मौत के बाद साधनू भगत ने एक बच्ची को गोद लिया था ।

यह भी पढे : ताजपुर के एलकेबीडी कॉलेज ग्राउंड में होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा का भव्य आयोजन