ED Raid in Jharkhand: ईडी ने अब झारखंड कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों से जुड़ी कंपनियों की जांच तेज कर दी है। जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है और यह जमीन हड़पने, जबरन वसूली और रेत तस्करी जैसे गंभीर आरोपों से संबंधित है।
वही 4 जुलाई को ईडी ने रांची और हजारीबाग में कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल के ठिकानों से 15 लाख रुपये नकद, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे. जांच एजेंसी द्वारा अब इन दस्तावेजों और उपकरणों की जांच की जा रही है।
Also Read: Khalbali Song: सिंगर अरुण देव यादव की दिल छू लेने वाला गाना “खलबली” रिलीज के साथ हुआ वायरल
ED Raid in Jharkhand: 16 कंपनियां जांच के दायरे में जो इस प्रकार हैं –
- माँ अष्टभुजा सेरामिक्स एंड मिनरल्स
- अंकित राज रेत स्टॉकयार्ड
- एसकेएस इंटरप्राइजेज
- अष्टभुजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड
- जय माँ अष्टभुजी निर्माण
- अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन
- मेसर्स योगेन्द्र साव
- मेसर्स अंकित राज
- माँ कामाख्या कंक्रीट
इनमें से अधिकतर कंपनियों के निदेशक या मालिक अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेन्द्र साव, भाई अंकित राज या अन्य रिश्तेदार बताये जाते हैं. ईडी को संदेह है कि इन कंपनियों में कानूनी और अवैध स्रोतों से पूंजी निवेश की गई होगी। ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि अंबा प्रसाद और उनकी बहन अनुप्रिया के नाम पर कुछ सामाजिक संगठन भी चल रहे हैं. इन संस्थाओं के माध्यम से कल्याणकारी गतिविधियों का दावा किया गया है। एजेंसी अब इन एनजीओ और ट्रस्टों के वित्तीय लेनदेन और पारदर्शिता की जांच कर रही है।