Bihar Band News: बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य में गड़बड़ी को लेकर महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क जाम कर महागठबंधन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच प्रदर्शन के दौरान राकेश नायक के साथ राजद कार्यकर्ताओं ने दरभंगा जंक्शन पर दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन समेत कई ट्रेनों को रोक दिया.महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और एनडीए सरकार और चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को रोकने की मांग की.
वही रेलवे ट्रैक को जाम कर राजद नेता राकेश नायक ने कहा कि एनडीए सरकार में सभी लोकतांत्रिक प्रतिक्रियाएं खत्म हो रही हैं और एनडीए सरकार व केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दबे-कुचले लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है. वही उन्होंने कहा कि आप जिस वोट से केंद्र के सत्ता में काबिज होकर मलाई खा रहे हैं आज वही वोटर आपके लिए आज फर्जी हो गए हैं आपके नेता कहते हैं रोहनिया और बंगलादेशी घुस गए हैं तो मैं पूछना चाहता हूं कहां थे आपकी सेना, बीएसएफ के लोग अमित साह जी आप देश के गृह मंत्री हैं आपको इसका जवाब देना होगा।
Also Read: गहन मतदाता पुनरीक्षण दलित-अतिपिछड़ों के खिलाफ साजिश: संजीव कुमार बिट्टू
अल्लपट्टी चौक पर सड़क जाम करते हुए राजद के महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य कमजोर एवं पिछड़े वर्ग को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश है. केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य कराकर बिहार में अपनी सरकार बनाने पर तुली है. यहां की जनता एनडीए सरकार की मंशा को कभी पूरा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम आंदोलन तेज करेंगे.विमलेश यादव, ललित कुमार मंडल, अमित कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता सड़क जाम कर रहे थे और सड़क पर टायर जलाकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे.