Darbhanga News: शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अति पिछड़ा अध्यक्ष शशि भूषण पंडित शामिल हुए. शशि भूषण पंडित ने एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मिथिला की पवित्र धरती जाले विधानसभा से बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा हैं.जो बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री हैं. जीवेश मिश्रा आल्टो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक हैं।
उनकी कंपनी द्वारा राजस्थान के राजसमंद जिले में भेजी गई सिप्रोलिन-500 टैबलेट घटिया और नकली पाई गईं। इस मामले में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसे लेकर 4 जून 25 को राजस्थान कोर्ट ने जीवेश मिश्रा समेत 9 लोगों को दोषी करार दिया था. लेकिन कोर्ट ने उसे जेल भेजने के बजाय अपराधी परिवीक्षा अधिनियम, 1958 की धारा 4 और 5 के तहत राहत दी और जुर्माना लगाकर रिहा कर दिया.
उन्होंने कहा, ”यह सिर्फ कानूनी मामला नहीं है, बल्कि मानवीय, नैतिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल है. ऐसे मंत्री को सुशासन बाबू अपने कैबिनेट में कैसे मंत्री रख सकते हैं. हमारी मांग है कि उन्हें तुरंत मंत्री पद से हटाया जाए.”
Also Read: Ranchi News: मोदी-भागवत को 75 साल के रिटायरमेंट का वादा पूरा करना चाहिए-कैलाश यादव