Darbhanga News – बिहार के दरभंगा जिला में एम्स, एयरपोर्ट तथा अन्य लग्जरी सुविधा आने के बाद अन्य जिले के लोगों का ध्यान, मिथिलांचल(mithilanchal) की हृदय स्थली दरभंगा ने अपनी ओर खींचा है। जिसको लेकर देश विदेश में रह रहे निवेशक अपना निवेश कर, मिथिला की सुंदरता को और चार चांद लगाने की चाह संयोग रहे है। इसी कड़ी में मिथिलांचल(mithilanchal) की अग्रणी कंपनी tricolour, विगत 10 वर्षों से अपनी सेवा देकर, देश विदेश में रह रहे लोगो को प्लॉट उपलब्ध कराकर शहर की विस्तारीकरण कर, उनके सपनों को साकार करने में लगा है।
वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग है, जो शहर की विस्तारीकरण कार्यक्रम में बाधा डालते हुए, भोली भाली जनताओं को बड़ी बड़ी कंपनी का नाम बताकर, गलत प्लॉट दिखाकर ठगी का भी कार्यक्रम चला रहे है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित, मिथिलांचल(mithilanchal) की अग्रणी कंपनी tricolour में कुछ लोग अपने प्लॉट की पोजिशन के लिए कार्यालय पहुंचे, और अपने प्लॉट संबंधित जानकारी कंपनी के कर्मियों के साथ साझा किया।
वही कंपनी के रीजनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार झा ने कहा कि विगत 10 वर्षों से tricolour कंपनी अपनी सेवा दे रहा है। हम लोगों की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कुछ छोटी-मोटी कंपनियों जो सरकार के शर्तों पर खड़ी नहीं उतरती है। उसमे बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो मार्केट में आकर लोगों को गुमराह कर हमारी कंपनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिससे हमारी कंपनी का नाम खराब हो रहा है। जो लोग इस प्रकार का काम कर रहे हैं।
उनके पास ना तो जमीन है, ना हीं कोई विजन, ना ही उनके पास कोई प्रोजेक्ट है। इसीलिए मैं ग्राहकों से आग्रह करता हूँ कि किसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे दिल्ली मोड़ स्थित कार्यालय में संपर्क करे। तथा धोखाधड़ी से बचे। वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल दरभंगा में हम लोगों का चार प्रोजेक्ट चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगर हमारी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले लोग इस प्रकार का कार्य नहीं छोड़ते हैं तो, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे : ‘सरकार के नाक के नीचे Shelter Home में चल रही मौत का सिलसिला’