Deoghar News: डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर ने सोमवार को लगातार 16वें वर्ष कांवरियों की सेवा की. नंदन पहाड़ रोड स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल 10+2 देवघर द्वारा लगातार 16वें वर्ष सोमवार को बाबा धाम आने वाले कांवरियों के बीच निःशुल्क फल एवं शर्बत का वितरण किया गया.
इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा. इसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और बोल बम के जयकारे के साथ कांवरियों का उत्साह बढ़ाया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता किरण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हर वर्ष हमारे विद्यालय से कुछ बच्चे उत्तीर्ण होते हैं। इसलिए कुछ नए बच्चे स्कूल में प्रवेश लेते हैं और इसी क्रम में स्कूल से निकलने वाले बच्चे अपने अंदर सेवा के संस्कार लेकर आते हैं, जिसका लाभ समाज को मिलता है। साथ ही स्कूल में आने वाले नए बच्चे भी कुछ नया सीखते हैं।
कांवरियों की सेवा से बच्चों में लोगों की पीड़ा के प्रति समझ और करुणा विकसित होती है। जो एक अच्छे नागरिक में होनी चाहिए और बच्चे देश का भविष्य होते हैं इसलिए उनमें यह भावना होनी जरूरी है। सौभाग्य से इससे बेहतर अवसर क्या हो सकता है कि बच्चों को देवघर में ही रहकर देश-विदेश से आयीं कुंवारी कन्याओं की सेवा करने का मौका मिले. ममता किरण ने भगवान शिव से कामना की कि विद्यालय परिवार पर उनकी कृपा सदैव बनी रहे और कांवरियों की सेवा में लगे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो.
Also Read: Ranchi News: विधायक जयराम महतो विमल लकड़ा का हाल जानने पहुंचे अस्पताल