Patna airport: पायलट की सूझबूझ से पटना में एक बड़ा विमान हादसा टल गया. 15 जुलाई की रात जब दिल्ली से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2482 पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए आई तो कुछ ऐसा हुआ कि यात्रियों की सांसें अटक गईं. जैसे ही विमान रनवे पर उतरा, वह नियंत्रण रेखा पार कर गया और रनवे से फिसलने की स्थिति में आ गया। रनवे की सीमित लंबाई और संभवतः तेज़ गति ने विमान की ब्रेकिंग दूरी को कम कर दिया।
पायलट ने तुरंत फैसला लिया और दोबारा उड़ान भरी. इसके बाद विमान ने करीब दो बार पटना शहर के ऊपर चक्कर लगाया. ईंधन और सिस्टम की स्थिति की जाँच की गई और फिर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। घटना के तुरंत बाद कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें झटका लगा, फिर फ्लाइट ऊपर चली गई. हर कोई डरा हुआ था लेकिन चालक दल ने उन्हें आश्वस्त किया और आखिरकार उन्हें सुरक्षित उतार लिया गया।
Travel Advisory
With rainfall expected to pass over #Patna departures and arrivals may be slightly affected. While our teams are preparing well in advance to keep things running smoothly, the weather may slow things down a touch.
If you’re travelling today, we recommend…
— IndiGo (@IndiGo6E) July 16, 2025
Also Read: Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने राज्य शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश किये जारी