Dhanbad News: पाथरडीह शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी के अवसर पर पाथरडीह मोहन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और झरिया विधायक रागिनी सिंह ने फीता काटकर रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
रावण दहन के अवसर पर श्री राम, लक्ष्मण और वीर हनुमान की एक झांकी निकाली गई। श्री राम ने बाण चलाया और रावण जलकर राख हो गया। दहन के दौरान आतिशबाजी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। खराब मौसम के बावजूद, हज़ारों महिलाएँ, पुरुष और बच्चे रावण दहन के लिए एकत्रित हुए। रावण दहन से पहले आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया गया। जलते हुए रावण के पुतले से आतिशबाजी की आवाज गूंजती रही।
रावण दहन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट आदि जुटे रहे। विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि दशहरा हमें अपने अंदर की बुराइयों को खत्म कर सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देता है।
Also Read: IAS Transfer Posting: अभी अभी नीतीश सरकार का बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों का तबादला
यह पर्व हमें भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण करने और एक बेहतर समाज के निर्माण की प्रेरणा देता है। विजयादशमी की शुभकामनाओं के साथ, यह पर्व हमें जीवन में सकारात्मकता और विजय का संदेश देता है। इस पर्व पर हमें अपने अंदर की बुराई को खत्म करने और अच्छाई को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।