Patna News : कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित बिहार बदलाव सभा में समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोग जुटे। सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज की समर्थक व विधानसभा क्षेत्र से दावेदार वंदना कुमारी ने कहा कि “यदि जनता जागरूक हो जाए तो उसे कोई ठग नहीं सकता और न ही उसके अधिकार छीने जा सकते हैं।”
अशोक नगर रोड नंबर एक (वार्ड 31) में हुई सभा में महिलाओं, पुरुषों और प्रबुद्ध जनों की भारी उपस्थिति रही। वंदना कुमारी ने जन सुराज के विजन से लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि उनकी योजना के तहत पांच प्रमुख बदलाव किए जाएंगे — बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर, पलायन की समस्या का समाधान, महिलाओं को सस्ता ऋण और बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन। सभा में स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की गई और वंदना कुमारी ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
एक अन्य सभा मौउआर लेन चौराहा (वार्ड 51) में आयोजित की गई, जहां लोगों ने “जय बिहार” के नारे के साथ बेहतर बिहार बनाने का संकल्प लिया। सभा में उत्साह का माहौल रहा, खासकर महिलाओं ने वंदना कुमारी से संवाद कर अपने विचार साझा किए।
Also Read: मां जानकी नवमी महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मंत्रियों ने किया दीप प्रज्वलन
इस मौके पर नरेश प्रसाद, सूरज कुमार, राजा कुमार, रवि रंजन, सागर कुमार, पिंटू कुमार, देवानंद, कौशल्या देवी समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वंदना कुमारी ने अंत में लोगों से अपील की कि वे जागरूक बनें, एकजुट रहें और एक सुंदर समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।