Darbhanga Crime News: दरभंगा में आजकल शिक्षण संस्थान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. डीएमएलआईएच में नर्सिंग कॉलेज के गेट पर हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रैगिंग को लेकर बड़ी घटना सामने आ गयी. एक छात्र को सिर झुकाने, बाल कटवाने और सिर झुकाकर चलने के लिए मजबूर किया गया. जब छात्र ने इसका विरोध किया तो सीनियर छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी.
दरअसल, पूरा मामला जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के केदाराबाद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का है. घटना के संबंध में छात्र आदित्य ने बताया कि तीन सीनियर छात्रों ने उससे झुककर चलने को कहा. जब उसने मना किया तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और 50 से 60 थप्पड़ मारे गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके चाचा का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया. आदित्य ने अपने परिवार को फोन किया और घटना की जानकारी दी।
Also Read: Jharkhand Monsoon session: कल से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, सदन में होगा भारी हंगामा!
सूचना मिलते ही परिजन कॉलेज पहुंचे और प्रशासन से शिकायत करने लगे तो माहौल गरमा गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान छात्र दीपक ने बताया कि उसके सहपाठी मनीष को उसके माता-पिता ने इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश हो गया और उसे डीएमसीएच में भर्ती कराना पड़ा. छात्र गौरव ने यह भी आरोप लगाया कि अभिभावक छात्रों की पिटाई करते हैं.
उधर, अभिभावक किशोर कुमार झा ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बच्चों को समझाने आये थे, लेकिन सीनियर छात्र ही आपस में मारपीट कर माहौल खराब कर रहे हैं. किशोर झा का दावा है कि उनके बेटे आदित्य कुमार के साथ भी मारपीट की गयी.
Also Read: Voter Adhikar Yatra में Rahul Gandhi, Tejashwi Yadav और Mukesh Sahani एक साथ, दिखा जनसैलाब
घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा यूनिवर्सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया. फिलहाल दो घायल छात्रों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. कॉलेज प्रशासन ने किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है. थानाध्यक्ष सुधार कुमार ने बताया कि जब हमें सूचना मिली कि विवाद हो रहा है तो हम लोग वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया तथा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.