Garhwa News : गढ़वा जिला के धुरकी प्रखंड क्षेत्र के कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव में विधायक आनंद प्रताप (MLA Anant Pratap Deo) और फॉरेस्ट विभाग के द्वारा चार लाख का चेक शनिवार को मृतक सुखराज कोरवा की पत्नि को दिया गया । विधायक अनंत प्रताप देव और वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा यह चार लाख रूपये मुआवजे का चेक हैं । वही सुखराज कोरवा की मौत अगस्त महीन में हाथियों के कुचलने से हो गई थी।
वहीं MLA Anant Pratap Deo ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनो को चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान विधायक ने मृतक सूखराज कोरवा की पत्नि व परिजनो से मिलकर उनकी मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। विधायक ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया है की हाथियों के गांव मे प्रवेश करने और लगातार मकान ध्वस्त करने व प्रत्येक वर्ष दो तीन लोगो की जान लेने की घटना अत्यंत ही चिंतनीय है। उन्होने यह भी कहा की फसलो को नष्ट करने के एवज मे वन विभाग से जिन्हें मुआवजा नही मिला है उन्हें भी शीघ्र मुआवजा दिलाएंगे। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख शांति देवी, मुक्तेश्वर पांडेय, प्रदीप सिंह, भरत प्रसाद, महमूद आलम सीनियर, फाॅरेस्टर प्रमोद यादव पुर्व जिप सदस्य जानकी सिंह, संदेश गुप्ता, लक्ष्मण यादव, बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया रघुनाथ सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, रामकिसुन कोरवा, प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, कमलेश सिंह गोड़, एखलाक अंसारी, एहसान अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Also Read : 11 सेंटरों में होगी Dhanbad में Chowkidar पद की नियुक्ति परीक्षा
गंदगी देख अधिकारियों पर भड़के वित्त मंत्री Radha Krishna Kishore
[…] Also Read : मृतक सुखराज कोरवा के परिवार को चार लाख… […]