Katihar Crime News : कटिहार बरारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया.प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 एसडीपीअो धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना 14 फरवरी 2025 की दोपहर करीब 12:45 बजे की है, जब बरारी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि संतोष यादव कांतनगर गांव में अवैध हथियार अपने पास रखे हुए है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की, लेकिन संतोष यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. हालांकि, उसी स्थान से मिका कुमार यादव (22 वर्ष) पिता वरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.तलाशी के दौरान पुलिस ने 01 देशी पिस्तौल, 01 सिक्सर और 03 जिंदा कारतूस बरामद किया. इस मामले में बुराड़ी थाने में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस फरार आरोपी संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]











