Darbhanga News: श्री बुढ़वा बाबा पूजा समिति, चौबे टोला रामपुरा के तत्वावधान में भव्य श्रीराम कथा का आयोजन शुरू हुआ। कथा से पहले बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाओं ने पवित्र जल से भरे कलश लेकर इसमें भाग लिया। यह यात्रा बुढ़वा बाबा स्थान रामपुरा से शुरू होकर जुलूस की शक्ल में विभिन्न मार्गों से होते हुए बटेश्वर बाबा मंदिर सिंहवाड़ा पहुंची।
वहीं, देश के प्रसिद्ध कथावाचक छोटे बापू ने कहा कि आज से 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है। श्री राम कथा का उद्देश्य है कि मनुष्य के भीतर से मानवता नष्ट हो रही है और उसके आचरण, विचार और क्रियाकलापों में आसुरी प्रवृत्तियाँ प्रवेश कर रही हैं। यह आयोजन समस्त मानव जाति के कल्याण हेतु किया जा रहा है। उन्होंने अपने भावपूर्ण प्रवचन एवं श्री राम कथा वाचन से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
समिति सदस्य अजीत चौबे ने बताया कि नौ दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष्य में और गाँव की खुशहाली के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसी के उपलक्ष्य में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है और श्री राम नाम के पुण्य से ही पूरी वैतरणी नदी पार होती है। यह आयोजन हमारे रामपुरा गाँव के सभी निवासियों द्वारा आयोजित किया गया है। यहाँ बहुत ही हर्ष और उल्लास का माहौल है। जब तक रामकथा चलेगी, तब तक स्वयं श्री राम यहाँ उपस्थित रहेंगे और हम बापूजी के माध्यम से कथा का श्रवण करेंगे।
Also Read: Kartik Maas 2025: 8 अक्टूबर से भगवान विष्णु का प्रिय माह होगा प्रारंभ
इस बीच, रामपुरा पंचायत के मुखिया पप्पू चौधरी ने बताया कि कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3:15 बजे से शाम 6:15 बजे तक किया जाएगा। इसमें कथावाचक छोटे बाबू के अमृतमयी वचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का रसपान कराया जाएगा। यह नौ दिनों तक चलेगा। इसे लेकर आसपास के गाँवों में काफ़ी उत्साह है। यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है। इस अवसर पर सभी ग्रामीण मौजूद रहे।