Madhubani: रामनवमी के पावन अवसर पर जयनगर स्थित श्री शनि साई धाम मंदिर की ओर से एक भव्य पालकी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।
भव्य पालकी शोभायात्रा में श्री साईं बाबा की पालकी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। पालकी को अपने कंधों पर उठाने की श्रद्धालुओं में होड़ सी लगी रही। नगरवासियों ने सड़क किनारे खड़े होकर पालकी की आरती की और फूलों की वर्षा कर साईं बाबा का स्वागत किया।
पूरे मार्ग में वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। ढोल-नगाड़े, शंख, और घंटियों की धुन पर श्रद्धालु ‘ॐ साईं राम’, ‘जय श्री राम’, ‘जय शनिदेव’ के जयकारे लगाते हुए नृत्य करते चले। शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
Also Read: जनसुराज पार्टी की ‘बिहार बदलाव रैली’ को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति तैयार: जिलाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण झा
धार्मिक उत्सव में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया। आयोजन के माध्यम से सामूहिक भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट