International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वर्ग मंगला पब्लिक स्कूल, नागरिक कला धनबाद में 36 बटालियन NCC झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य योग परिषद एवं शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ज़िले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से लगभग 350 NCC कैडेट्स ने भाग लिया।
इस योग शिविर का संचालन NCC के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया, कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल संजय खण्डेलवाल ,कैप्टन राजकुमार सिंह, नायक सुबेदार श्याम सिंह ,विकास एवं प्रियंका ने शिविर में उपस्थित रहकर कैडेट्स का मार्गदर्शन किया ।सभी कैंडटस ने योग की विभिन्न अभ्यासों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्कूल प्रबंधन की ओर से चेयरमैन स्वर मंगला प्रसाद ,डॉ.प्रज्ञा सक्सेना , ई॰महेंद्र प्रसाद, हरदेव प्रसाद ,और NCC अधिकारी गोविंद माथुर ने स्कूल के लगभग 200 छात्रों के साथ मिलकर इस योग कार्यक्रम में भागीदारी की। योग शिविर के प्रशिक्षक श्री अरुण कुमार मिश्रा ने बच्चों को सूर्य नमस्कार विभिन्न योग आसन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन,अनुलोम – विलोम ध्यान का अभ्यास कराया ।उन्होंने बच्चों को योग करने के स्वास्थ्य लाभ जैसे कि मानसिक शांति, एकाग्रता में वृद्धि ,शारीरिक लचीलापन और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करने के विषय में भी जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और युवाओं को योग के प्रति जागरूक बनाना और उनकी जीवन में शारीरिक और मानसिक संतुलन लाना था ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ,NCC अधिकारियों और छात्रों की सक्रिय सहभागिता से योग दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
कैप्टन राम कुमार सिंह (NCC धनबाद) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा, योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है ,बल्कि एक जीवनशैली है। युवा पीढ़ी में इसे अपनाने से उनके जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मकता आती है। इस सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन और NCC के सभी अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई.