Bihar News: देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने देश बनाने में अनोखा योगदान दिया है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल को 10 एकड़ में बनाया जाएगा। इसका नाम डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल बिहार गौरव पार्क होगा। यह बिहार का एक अहम टूरिस्ट डेस्टिनेशन होगा। ये बातें बिहार सरकार के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के मौके पर बापू टावर में हुए देशरत्न कॉन्क्लेव 2025 में कहीं। उन्होंने राजेंद्र प्रसाद की याद में 243 फुट ऊंची “स्टैच्यू ऑफ विजडम” बनाने के लिए मदद का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि 28 फरवरी तक रोडमैप तैयार हो जाएगा। कॉन्क्लेव का आयोजन इंडिया पॉजिटिव के बैनर तले किया गया था। कॉन्क्लेव का औपचारिक उद्घाटन बांकीपुर के MLA नितिन नवीन, दीघा के MLA डॉ. संजीव चौरसिया, BJP के सीनियर नेता तारकिशोर प्रसाद और दूसरे मेहमानों ने मिलकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर और दीप जलाकर किया। सभी मेहमानों का स्वागत प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मनीष सिन्हा ने किया। सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निगम प्रकाश नारायण ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने जवाबदेही और ईमानदारी से देश का निर्माण किया। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। यूरोलॉजिस्ट डॉ. शैलेंद्र ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों पर चलने की बात कही। मंच का संचालन श्रीकांत ने किया।
बिहार से उठ रही आवाजें
उद्योग विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ. प्रसाद का देश की संस्कृति और साहित्य से गहरा जुड़ाव था। वे सभी राजनीतिक दलों के लिए भी आदर्श हैं। मैं इंडिया पॉजिटिव के मनीष सिन्हा को स्टैच्यू ऑफ विजडम को आगे बढ़ाने के लिए बधाई देता हूं। कॉन्क्लेव के संयोजक मनीष सिन्हा ने कहा कि पूरे बिहार से स्टैच्यू ऑफ विजडम की मांग उठ रही है। अच्छी बात यह है कि अब बिहार की सोच बदल गई है। स्टैच्यू ऑफ विजडम के बनने से दुनिया भर में एक मजबूत संदेश जाएगा। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजेंद्र प्रसाद को सरल और बेबाक नेता बताया। बीजेपी के सीनियर नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार जो कहती है, वह करती है। जैसे पुनौरा धाम में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा, वैसे ही राजेंद्र प्रसाद के सम्मान में स्टैच्यू ऑफ विजडम पर काम होगा।
Also Read: Darbhanga News: बंद मकान में तीन महीने कैद रही बिल्ली, गांव के लोगों ने दिखाई मानवता
युवाओं के लिए प्रेरणा
कॉन्क्लेव में शामिल IPS विकास वैभव ने कहा कि डॉ. प्रसाद मॉडर्न इंडिया के ऐसे लीडर थे जिनके पास स्कॉलरशिप, ग्लोबल विजन, देश के कल्चरल वैल्यू और लिटरेचर से प्यार था। उन्होंने गांधीजी के साथ आंदोलनों में भी हिस्सा लिया। उनका ग्लोबल विजन युवाओं के लिए प्रेरणा का सोर्स है। मैं स्टैच्यू ऑफ विजडम को पूरा सपोर्ट करता हूं। दीघा MLA डॉ. संजीव चौरसिया, कोऑपरेशन मिनिस्टर प्रमोद चंद्रवंशी, बॉलीवुड एक्टर चंदन राय और दूसरे लोगों ने भी सभा को संबोधित किया।











