Patna Crime News: खबर बिहार की राजधानी पटना से हैं जहां अपराधियों का तांडव जारी है. गुरुवार की अहले सुबह अपराधियों ने अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चंदन मिश्रा को इलाज के लिए पटना के एक नामी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान अपराधियों ने उनके कमरे में घुसकर उन्हें गोली मार दी. इस हमले में चंदन बुरी तरह घायल हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंदन कमरा नंबर 209 में भर्ती था. इसी दौरान कुछ बदमाश कमरे के अंदर आये और चंदन मिश्रा पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस मौके पर पहुंची.
आपको बता दें कि गोली मारने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. चंदन बेउर जेल से 15 दिनों के पैरोल पर इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था और भर्ती था. इसी दौरान पांच अपराधी अस्पताल में घुस गये और उन्हें गोली मार दी.
घायल व्यक्ति बक्सर का रहने वाला है. वह बक्सर में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या मामले में आरोपी है. बता दें कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं.
Also Read: Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून मेहरबान, पटना समेत कई शहर भारी बारिश