Shravani Mela: सावन मास में बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धा का ज्वार पूरे शबाब पर है। राजकीय श्रावणी मेले के छठे दिन बुधवार की सुबह 04:21 बजे जैसे ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पट खुले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलार्पण का शुभारंभ हो गया। बाबा नगरी में “हर हर महादेव” के जयघोष से मंदिर परिसर और रूट लाइन गुंजायमान हो उठा।
1.5 लाख कांवरिया ने किया जलार्पण
कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुल्तानगंज से लगभग 1.5 लाख कांवरिया जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे। यह सभी कांवरिया तय समय पर बुधवार को देवघर पहुंचे और बाबा पर जल अर्पण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कावरियों की लंबी कतारें तड़के से ही देखी गई। जो धीरे- धीरे आगे बढ़ती रहीं । श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अनुशासन के साथ “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़ते रहे।
रूट लाइन पर दिखी भारी भीड़
पूरे रूट लाइन मार्ग पर कावरियों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्थानीय प्रशासन, स्वयं सेवको और श्रावणी मेला समिति की ओर से व्यवस्था को संभालने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। चिकित्सा, पेयजल, सुरक्षा, दिशा निर्देशन और विश्राम स्थलों पर कावरियों की सुविधा के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।
Also Read: Patna airport: पटना एयरपोर्ट पर टला Ahmedabad Plane Crash जैसा बड़ा विमान हादसा
प्रशासन की विशेष व्यवस्था
देवघर जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। CCTV से पूरे परिसर की निगरानी हो रही है और स्वास्थ्य शिविरों में कांवरियों के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल
वही राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालु की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए बाबा नगरी मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल किया गया।
राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालु की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल किया गया।#Babadhaam@JharkhandCMO @BaidyanathDhaam @VisitJharkhand @prdjharkhand pic.twitter.com/aeFAKTH7zy
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 16, 2025
श्रद्धालुओं में दिखा विशेष उत्साह
बाबा बैजनाथ का दर्शन कर जल अर्पण करना हर शिव भक्ति का सपना होता है। बुधवार को हजारों श्रद्धालु अपने सपने को साकार करते दिखे। मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का विशेष माहौल बना रहा। कई कांवरिया बाबा से मन्नत पूरी होने की खुशी में परिवार सहित पहुंचे।