Muzaffarpur News: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है, जहां मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के कोइरिया निजामत गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोली चल गई, जिसमें एक युवक की जान चली गई और लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.
जिनका इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है, बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक पक्ष के जीतेंद्र भगत की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि लाठी-डंडे के वार से कई लोग घायल हो गए.
जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा और फायरिंग कर रहे पक्ष के 5 लोगों को हिरासत में ले लिया. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, उनका भी इलाज पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में चल रहा है. वहीं घायल नरेंद्र भगत ने बताया कि हमलोग खाना खाने के लिए नजदीकी चौक स्थित अपने बाजार गये थे.
Also Read: Ranchi News: भाषा को विवाद में लाने वाले जयचंद से सचेत रहे सरकार: कैलाश यादव
अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान दूसरे पक्ष ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे जितेंद्र भगत के पेट में गोली लग गयी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं मामले में ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि जमीन विवाद में गोली चली है, एक की मौत हो गयी है, 5 लोगों का इलाज चल रहा है, 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और लोगों की पहचान की जा रही है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.