Darbhanga Crime News : दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ित के अनुसार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गनीपुर तरौनी निवासी नूर आलम के पुत्र गौसी आजम को दो लोगों ने साजिश के तहत अगवा कर लिया।इसके बाद उसके साथ मारपीट की और चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिर उसका मोबाइल और पर्स में रखे 5000 रुपये लूट लिए। घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज स्थित मासूम नगर कब्रिस्तान के पास की बताई जा रही है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
मामले को लेकर पीड़ित ने लहेरियासराय थाने में आवेदन दिया है। पीड़ित के अनुसार, 22 जनवरी बुधवार की सुबह 11:30 बजे गौसी को एक अज्ञात कॉल आया। कॉल करने वाले ने मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर उसे इंजेक्शन लगाने के लिए रहमगंज घर जाने के लिए पहले किलाघाट बुलाया। गौसी पैदल ही वहां पहुंचे, जहां दो लोग उन्हें चाय पीने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर रहमगंज की बजाय करमगंज के मासूम नगर कब्रिस्तान ले गए। वहां एक चाय की दुकान पर सभी ने चाय पी।फिर गौसी को कब्रिस्तान से आगे जंगल में ले जाकर पहले पीटा गया, उसके पर्स में रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया गया। इसके बाद हमलावरों में से एक ने गर्दन के नीचे कंधे पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गौसी का कहना है कि मारपीट के दौरान हमलावर ने कहा “मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली है” किसी तरह घायल गौसी अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया। गंभीर रूप से घायल गौसी को उसके परिजनों ने डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वहीं, उन्होंने अपने आवेदन में घटना के लिए तरौनी के स्थानीय निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर संदेह जताया है। गौसी ने कहा कि इन लोगों के साथ उनका जमीन विवाद चल रहा है और उन्हें संदेह है कि इन्हीं लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है।
वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस की धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताई है और तत्काल न्याय की मांग की है। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं. पूछे जाने पर लहेरियासराय थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिला है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.