Ranchi: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग (JEE) की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कांके रोड, रांची में अपने नए लर्निंग सेंटर का भव्य उद्घाटन किया। इस केंद्र का उद्देश्य क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि वे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
नया लर्निंग सेंटर कांके रोड स्थित फाइ रेजिडेंसी की दूसरी मंजिल पर, होलीडे होम के समीप खोला गया है। यह केंद्र कक्षा 6 से शुरू होकर उच्च कक्षाओं के छात्रों के लिए संचालित किया जाएगा, जिसमें छात्रों को सशक्त शैक्षणिक आधार, सिद्धांतों की स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
इस अवसर पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक मल्होत्रा ने कहा, “हमें कांके में अपने नए केंद्र के शुभारंभ पर अत्यंत खुशी हो रही है। हमारा उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा शैक्षणिक माहौल देना है, जो उनकी क्षमता को अधिकतम करते हुए उन्हें NEET, JEE, NTSE और ओलंपियाड जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता दिला सके।”
उन्होंने आगे बताया कि आकाश संस्थान छात्रों को व्यापक अध्ययन सामग्री, अनुभवी फैकल्टी और एक प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह केंद्र रांची और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है, जहां वे देश की प्रतिष्ठित मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रभावी तैयारी कर सकेंगे।
Also Read: प्रधानमंत्री के झंझारपुर दौरे पर मिथिलावादी पार्टी की मांग: मैथिली को मिले क्लासिकल भाषा का दर्जा
इस नई शाखा के उद्घाटन से आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। छात्रों और अभिभावकों में इस पहल को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।





















