Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी के प्रयास से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम अलीनगर एवं घनश्यामपुर प्रखंड के संयुक्त विकास कार्यों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह बीडीओ परमानंद प्रसाद के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। शिलान्यास किये गये कार्यों जो मुख्य रूप से हैं –
- घनश्यामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतीक्षालय के समकक्ष भवन का निर्माण कार्य।
- अलीनगर प्रखंड के सिसौनी गांव में आरईओ रोड से सिसौनी मस्जिद तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य।
- अलीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में दो कमरे के महिला वार्ड प्रतीक्षालय का निर्माण
- अलीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतीक्षालय के समकक्ष भवन का निर्माण कार्य।
- वहीं अलीनगर प्रखंड के सहजौली गांव में जामा मस्जिद से पीडब्लूसी रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य।
सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य और सार्वजनिक भवनों के निर्माण से लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा और प्रशासनिक सेवाएं अधिक आसानी से उपलब्ध होंगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विकास की यह प्रक्रिया जारी रहेगी.
Also Read: Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बन गई सहमति, इस दिन होगा आधिकारिक ऐलान
इस मौके पर डॉ विमल प्रकाश,पूर्व प्रत्याशी विनोद मिश्रा, तारीक सफी, अनिल यादव, प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव, चंदन यादव, अब्दुल बारी (लड्डू), नियाज़ अहमद सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी ने एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी के विकास के प्रति समर्पण की सराहना की।