DU Election News: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी नगर, कमला नगर, मल्कागंज, सत्य निकेतन, नारायणा विहार, लक्ष्मी नगर और मालवीय नगर समेत कई इलाकों में स्थित गेस्ट हाउस और छात्रावासों में डोर टु डोर कैम्पेन चलाया।
छात्रों तक पहुंचने के लिए 5 से 10 कार्यकर्ताओं के छोटे छोटे समूह बनाए गए, जिन्होंने सैकड़ों PG और हॉस्टलों में जाकर एबीवीपी का एजेंडा साझा किया। परिषद ने बताया कि घोषणापत्र छात्रों की समस्याओं के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा।
Also read: Bihar News: दाथ गांव में श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ गणेश विसर्जन
एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का हर छात्र हमारे लिए परिवार का हिस्सा है हॉस्टल और PG में रह रहे छात्र तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझना और समाधान निकालना ही हमारा उद्देश्य है। अभाविप हमेशा से ही छात्रहितों की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी।
सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में एबीवीपी नॉर्थ और साउथ कैंपस में बड़ी छात्र रैलियां आयोजित करेगी।